मध्य प्रदेश के चित्रकूट में शादी समारोह में हुई फायरिंग में एक बार बाला जख्मी हो गई. गोली बार बाला के जबड़े में लगी और वह तुरंत मौके पर गिर गई. जानकारी के मुताबिक, यहां के मऊ थाना क्षेत्र के टिकरा गांव के प्रधान की बेटी की बारात मानिकपुर थाना क्षेत्र के बराहमाफी गांव से आई थी. इस दौरान हुए नृत्य कार्यक्रम में फायरिंग हुई और फिर बार बाला घायल हो गई. फायरिंग में दूल्हे के मामा के हाथ में गोली के छर्रे लगे हैं. वीडियो देखें.