टार्जन बाइक की खूबियां देखकर आप चौंक जाएगे. ये बाइक नहीं चमत्कार है. जो सिर्फ आवाज सुनकर काम करती है. बाइक पर सामान बेचने वाले मोहम्मद सईद की टारजन से दोस्ती 1965 की है. जिसे इन्होंने अपनी जरूरत के हिसाब से आधुनिक बना दिया है. सबसे बड़ी बात जब सामान बेचते वक्त किसी को पैसे वापस देने होते हैं तो इसमें लगी एटीएम मशीन को बस इशारा करना होता है. मशीन को बस आवाज देकर रकम बता दीजिए. मशीन अपने आप उतने ही पैसे निकाल देती है. रोजाना लंबा सफर तय करने वाले सईद की जिंदगी को इस बाइक बेहद आसान बना दिया है. वहीं सईद की इस बाइक ने हर किसी को दीवाना बना रखा है.
Let you know about Miraculous bike Tarzan and the owner of this bike 70 year old Mr. Syed, who hails from Bareilly. This bike has very unique features like- auto start, voice command ATM, music on voice command, and start with the help of remote and many more. Mr. Syed often seen on roads of Bareilly with his bike.