गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को बाड़मेर में उड़ रहे संदिग्ध गुब्बारों के देखे जाने से हड़कंप मच गया. वायुसेना ने रडार में 4-5 गुब्बारों को नो फ्लाई जोन में उड़ते देखा जिसके बाद सभी हरकत में आ गए. फाइटर प्लेन सुखोई 30 से इन गुब्बारों को गिराया गया. लेकिन ये गुब्बारे कहां से और क्यों आए इसका राज अभी तक नहीं खुला है.