दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम से वरिष्ट पत्रकार विनोद वर्मा को हिरासत में लिया गया है . छत्तीसगढ़ पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस की मदद से हिरासत में लिया .. विनोद वर्मा पर ब्लैकमेलिंग का आरोप है . फिलहाल विनोद वर्मा से इंदिरापुरम थाने में पूछताछ चल रही है .. कांग्रेस पुलिस कार्रवाई को प्रेस पर हमला बताया ...छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि जिस पोर्न सीडी को लेकर विनोद वर्मा को हिरासत में लिया गया है ...वो छत्तीसगढ़ के मंत्री की सीडी है ..और ये सीडी पूरे छत्तीसगढ़ में घूम रही है .. विनोद वर्मा बीबीसी और अमर उजाला में काम कर चुके हैं ..