आठवें BCS रत्न अवॉर्ड समारोह में 'आज तक' के नाम का फिर डंका बजा. आज तक को नंबर वन हिंदी न्यूज चैनल के खिताब से नवाजा गया. इसके अलावा पुण्य प्रसून वाजपेयी को बेस्ट मेल एंकर और श्वेता सिंह को बेस्ट फीमेल एंकर का सम्मान मिला. साथ ही सो सॉरी को बेस्ट पॉलीटून्स का अवॉर्ड मिला.