उत्तराखंड के चमोली के गोपेश्वर में पानी के खाली टैंक में करीब सत्रह घंटे तक एक भालू फंसा रहा. काफी मशक्कत के बाद वनकर्मियों ने आईटीबीपी के जवानों की मदद से भालू को बाहर निकाला. भालू सोमवार तड़के सुबह तीन बजे टैंक में फंस गया था. मंगलवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे वन विभाग ने रेस्क्यू शुरू कर दिया था लेकिन भालू को निकालने में वनकर्मियों के पसीने छूट गए. बाद में उन्होंने भालू को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया. वीडियो देखें.