scorecardresearch
 
Advertisement

जब भालू की दिलेरी के सामने भागते नजर आए बाघ, देखें Video

जब भालू की दिलेरी के सामने भागते नजर आए बाघ, देखें Video

राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसमें दो बाघों को एक भालू (Sloth Bear) ने डराकर भगा दिया. रणथंभौर पार्क में एक भालू चुपचाप अपना खाना खोज रहा था. इसी वक्त वहां पर दो बाघ आ गए. एक बाघ तो थोड़ी दूरी पर रुक गया लेकिन दूसरा भालू की तरफ बढ़ा. देखें कैसे  भालू ने बाघ को डराकर भगा दिया.

A video of a clash between a tiger and a sloth bear surfaced on social media and swiftly went viral on social media. In this video a tiger attempting to dominate an unaware sloth bear. As soon as the tiger tries to do so, the bear turns towards it and chases the big cat away. Watch video.

Advertisement
Advertisement