दिल्ली और नोएडा के दिलों को जोड़ने वाली मेट्रो ट्रेन आम आदमी के लिए शुरू हो चुकी है. बढ़े हुए किराए की टीस तो है लेकिन उससे कहीं ज़्यादा आरामदेह सफ़र की ख़ुशी लोगों के चेहर पर नज़र आ रही है. एक तरफ़ नोएडा का सिटी सेंटर और दूसरी तरफ़ दिल्ली के दूसरे छोर पर द्वारका सेक्टर 9.