पांच सौ और हजार के नोटों की हालत ये हो गई है कि भिखारी भी लेने को तैयार नहीं हैं. चेन्नई में एक भिखारी को दिया गया हजार रुपये का नोट उसे मंजूर नहीं था. यहां तक कि उसने नोट झिड़क कर वापस कर दिया और चलता बना.