आमिर खान और तुर्की की प्रथम महिला एमीन एर्दोगन की मुलाकात इन दिनों देश में विवादों के केंद्र में है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आज तक के खास शो दंगल में जब उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि एक नागरिक के तौर पर आमिर खान से यह उम्मीद नहीं थी. वहीं तस्लीम रहमानी ने भारत और तुर्की के व्यापारिक रिश्तों की दुहाई दी. तस्लीम रहमानी ने कहा कि तुर्की हमारा दुश्मन देश नहीं है, राइटविंगर्स मुस्लिम देश होने की वजह से बस तुर्की को लेकर निशाना साध रहे हैं. अनुच्छेद 370 के विरोध की बात जहां तक है तो उस वक्त दुनिया के कई देशों ने इसका विरोध किया है. देखें वीडियो.