scorecardresearch
 
Advertisement

बेरूत ब्लास्ट: 2 किमी तक सब खत्म! पहले नहीं दिखी ऐसी तबाही, देखें VIDEO

बेरूत ब्लास्ट: 2 किमी तक सब खत्म! पहले नहीं दिखी ऐसी तबाही, देखें VIDEO

लेबनान की राजधानी बेरुत में जबरदस्त धमाके की गूंज से पूरी दुनिया हिल गई. धमाके में मरने वालों की संख्या कल 100 से बढ़कर आज 135 पहुंच गई है. शुरुआती जांच में धमाके की वजह लापरवाही माना जा रहा है. 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट ने लेबनान की राजधानी बेरुत को बुरी तरह झकझोर दिया. जहां धमाका हुआ उसके आस-पास के इलाके में मौत पलक झकते ही टूट पड़ी. धमाके वाली जगह से 2 किलोमीटर के दायरे में सब खत्म हो गया. 10 किलोमीटर के दायरे तक सभी घरों को नुकसान पहुंचा. देखिए ये वीडियो.

The massive blast at the Beirut port that has already killed over 150 people and wounded thousands has put the lens of suspicion on a ship impounded with 2750 tonnes of ammonium nitrate in 2014 raising questions on authorities. A beautiful picture has emerged from the devastation caused by the blast in Beirut.

Advertisement
Advertisement