scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: बेरूत में ऐसा जबरदस्त धमाका, कई किमी दूर मकानों के उड़े परखच्चे!

VIDEO: बेरूत में ऐसा जबरदस्त धमाका, कई किमी दूर मकानों के उड़े परखच्चे!

बेरुत में ब्लास्ट को लेकर मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढता जा रहा है. मरने वालों की गिनती करीब डेढ सौ तक जा पहुंची है. 5 हजार से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हैं. धमाका इतना जबरदस्त था कि कई किलोमीटर के दायरे में घरों के परखच्चे उड़ गए. बेरुत बंदरगाह के वेयरहाउस में करीब 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट रखा हुआ था और माना जा रहा है कि लापरवाही के चलते धमाका हो गया और सैकड़ों लोगों की जानें चली गईं. देखिए वीडियो.

Lebanese rescue workers dug through the mangled wreckage of buildings on Wednesday looking for survivors after a massive warehouse explosion sent a devastating blast wave across Beirut, killing at least 150 people and injuring nearly 4,000. Officials said the toll was expected to rise after the blast at port warehouses that stored highly explosive material.

Advertisement
Advertisement