राजधानी में एक तो पहले से नलों में गंदा पानी आने की शिकायत आम है. अब हद ये है कि जो पानी हम फिल्टर पानी के नाम से खरीदते हैं वो पानी भी पूरी तरह से नकली है. दिल्ली आजतक ने अपनी जांच में पता लगाया कि कैसे 20 लीटर के जार का जो आप पीने के लिए खरीदते है उसे पीना सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है.