scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में किसके साथ मुसलमान वोटर्स, TMC को समर्थन या मजबूत होगा Congress का हाथ?

West Bengal में किसके साथ मुसलमान वोटर्स, TMC को समर्थन या मजबूत होगा Congress का हाथ?

पश्चिम बंगाल में मुसलमानों को अपने पक्ष में करने के लिए सियासी पार्टियां बेकरार हैं. मुस्लिम वोटरों के रहनुमा माने जाने वाले भी इस पसोपेश में हैं कि जाएं तो किस तरफ जाएं. बंगाल का मुसलमान न हुआ सत्ता का ऐसा चिराग हो गया कि जिस तरफ घिसकर धुआं निकाल दे उधर वोटों का अंबार लग जाए. बीजेपी से लड़ाई में जीत के लिए इसी चिराग पर तमाम बीजेपी विरोधियों की निगाहें गड़ी हैं. मुसलमान वोटर के मायाजाल ने चाहने वालों को इस फुरफुरा शरीफ की दरगाह पर मत्था टेकने को मजबूर कर दिया है क्योंकि इस दरगाह पर बंगाली मुसलमानों की बड़ी आस्था है. पश्चिम बंगाल के चुनाव में 7 मार्च से उबाल आने वाला है. पीएम मोदी का मेगा चुनावी अभियान 7 मार्च से शुरु होने जा रहा है. पीएम मोदी बंगाल में ताबड़तोड रैलियां करने वाले हैं. शुरुआत कोलकाता के ऐतिहासिक पैरेड ब्रिगेड ग्राउंड से हो रही है लेकिन जल्द ही बंगाल की चुनावी फिजा में पीएम मोदी छा जाने वाले हैं. देखें खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.

Advertisement
Advertisement