बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन फानी और ज्यादा ताकतवर हो चला है. मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के मुताबिक अगले 24 घंटे में यह तूफान और ज्यादा ताकतवर हो जाएगा. 1 मई को यह साइक्लोन उड़ीसा की तरफ रुख करेगा और उड़ीसा के पास मौजूद समंदर के अंदर ही यह अपनी दिशा बदलना शुरू कर देगा. 4 मई को यह तूफान उड़ीसा के काफी नजदीक होगा. इस तूफान के बारे में ताज़ा जानकारी दे रहे हैं हमारे संवाददाता सिद्धार्थ. देखें ये रिपोर्ट.