scorecardresearch
 
Advertisement

Coal Smuggling case में कैसे आया Rujira Banerjee का नाम, कहां तक पहुंची CBI जांच?

Coal Smuggling case में कैसे आया Rujira Banerjee का नाम, कहां तक पहुंची CBI जांच?

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से सीबीआई ने पूछताछ की है. करीब डेढ़ घंटे ये पूछताछ चली. ये पूछताछ कोयला तस्करी के मामले में हुई है. लेकिन पूछताछ से पहले एक अहम घटनाक्रम हुआ. सीएम ममता बनर्जी रुजिरा के घर पहुंच गईं. सीबीआई के पहुंचने से पहले ममता अपने भतीजे के घर पहुंची और करीब दस मिनट तक वहां रहीं. रुजिरा के लिए ये दोहरी मुसीबत है. एक तरफ कोयला तस्करी केस में सीबीआई कुंडली खोलकर बैठी है, दूसरी तरफ उसकी नागरिकता के पुराने मामले की फाइल भी फिर से खुल गई है. देखें खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.

Advertisement
Advertisement