पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का जैसा तेवर दिखता है, उसके पीछे बड़ी कहानी है. एक कांग्रेस के नेता के तौर पर भी ममता बनर्जी की आक्रामकता कोलकत्ता की सड़कों पर खूब नजर आती थीं जब लेफ्ट को हटाने के लिए वो टीएमसी के साथ संघर्ष कर रही थी तब भी वो बहुत आक्रामक रहीं और हमेशा ही स्ट्रीट फाइटर की पहचान को उन्होंने संजोकर रखा. आज भी उसका जिक्र भी करती हैं. आज ममता इमोशनल क्यों हो रही हैं? क्यों आज बंगाल की बेटी का कार्ड खेल रही हैं? देखें वीडियो.