scorecardresearch
 
Advertisement

बंगाल में राज्यपाल धनखड़ के अभिभाषण में एनपीआर वापस लेने की मांग

बंगाल में राज्यपाल धनखड़ के अभिभाषण में एनपीआर वापस लेने की मांग

पश्चिम बंगाल में ममता सरकार और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच टकराव की जो आशंका जाहिर की गई थी वो खत्म हो गई. बजट सत्र के शुरुआत में आज राज्यपाल ने बगैर किसी बदलाव के सरकार की तरफ से तैयार भाषण को पढ़ा. गौरतलब है कि कल धनकड़ ने भाषण में कुछ बदलाव की सलाह दी थी. इसी वजह से टकराव की अटकलें चल रही थीं. संविधान के तहत विधानसभा में राज्यपाल को राज्य सरकार की तरफ से तैयार भाषण पढ़ना होता है. भाषण में सरकार की नीतियों की जानकारी होती है. धनखड़ ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में आज जो भाषण पढ़ा उसमें सीएए, एनआरसी, एनपीआर को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला किया गया था। भाषण में कहा गया कि पश्चिम बंगाल एनआरसी के खिलाफ है. एनपीआर वापस लेने की भी मांग की गई. भाषण में ये भी कहा गया कि असहिष्णुता, कट्टरता और नफरत देश में "नए मानदंड बन गए हैं.

The apprehension of a rift between West Bengal CM Mamata Banerjee and Governor Jagdeep Dhankhar ended. Governor said intolerance, bigotry, and hatred in the air of the country. He delivered a speech, written by the state government for his address at the beginning of Budget session. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement