scorecardresearch
 
Advertisement

हिंसक राजनीति से कब मुक्त होगा पश्चिम बंगाल?

हिंसक राजनीति से कब मुक्त होगा पश्चिम बंगाल?

मिदनापुर में बीजेपी समर्थकों की बसों में तोड़फोड़ को लेकर पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बीजेपी और टीएमसी आमने-सामने है. मामला इतना गरमा चुका है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से रिपोर्ट मांग ली है. मिदनापुर में मंगलवार को अमित शाह की रैली थी. गाड़ियों में भरकर कार्यकर्ता पहुंचे थे. आरोप है कि जब बीजेपी कार्यकर्ता रैली में पहुंचे तो टीएमसी समर्थकों ने बसों में तोड़फोड़ शुरू कर दी.

Clash broke out between supporters of the Bhartiya Janta Party and the Trinamul Congress after Amit Shah addressed a rally in the East Bengal's Midnapore on Tuesday. Many people injured after several vehicles were damaged and torched. The BJP alleged that vehicles were damaged and tourched by TMC activists.

Advertisement
Advertisement