scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में सियासी सरगर्मी तेज, अबकी बार BJP-TMC के बीच, बुआ Vs बेटी में क्यों तकरार?

West Bengal में सियासी सरगर्मी तेज, अबकी बार BJP-TMC के बीच, बुआ Vs बेटी में क्यों तकरार?

चुनावी की तारीखों के एलान के बाद बंगाल सियासी जंग और तेज हो गई. जहां एक ओर 8 चरणों में चुनाव को लेकर नोंक-झोंक शुरू हो गई वहीं, बेटी बनाम बुआ वाले बीजेपी के पोस्टर बवाल मच गया. बीजेपी के विवादों वाले पोस्टर में पार्टी की 9 महिलाओं के साथ ममता बनर्जी की भी तस्वीर है. इस पोस्टर में बीजेपी ने बंगाल की बेटी बनाम पीसी यानी बुआ का नारा दिया. टीएमसी से इसे ना सिर्फ ममता बल्कि बंगाल की बेटियों का भी अपमान बताया. बेटी बनाम बुआ वाले पोस्टर पर बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने आजतक से की बात की साथ ही हिंसा को लेकर भी ममता पर कठोर दिखीं. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement