रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अब से थोड़ी देर बाद स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरने वाले हैं. बेंगलुरु में राजनाथ सिंह तेजस में उड़ान भरेंगे. तेजस देश में बना हल्का लडाकू विमान है और इसे एचएएल ने तैयार किया है. इससे पहले वायुसेना चीफ मिग में भी उड़ान भर चुके हैं और आज रक्षा मंत्री तेजस की उडान से वायुसेना में जोश भरेंगे. वीडियो देखें.
Defense Minister Rajnath Singh is scheduled to fly in the indigenous Light Combat Aircraft Tejas, a little later. Rajnath Singh will fly in Tejas in Bengaluru. Tejas is a light combat aircraft make in the country and it has been made by HAL. He is the first ever Defence Minister who will be flying in the indigenous LCA. Watch the video.