बेनी प्रसाद वर्मा मुलायम सिंह के लिए दिए अपने बयान से टस से मस नहीं हो रहे हैं. इतने बवाल के बाद भी उन्होंने माफी मांगने से साफ इंकार कर दिया. वहीं मुलायम सिंह बेनी की बर्खास्तगी से कम में कुछ चाहते ही नहीं है. एक समय में मुलायम के साथ रहने वाले बेनी ने मुलायम सिंह को गुंडा कह दिया.