केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने एक बार फिर पलटी मारने का जोरदार नमूना पेश किया है. मामला जुड़ा है संसद हमले के गुनहगार अफ़जल गुरू से. आज संसद हमले की 11वीं बरसी है और आज ही बेनी बाबू ने अफ़जल पर विवादित बयान दे दिया. सियासत गरमाई तो बेनी बाबू पलट गए.