बिहार की राजनीति से, व्यापम घोटाले के रहस्य तक, दिन भर की हर खबर से हम आपको करेंगे खबरदार. शुरुआत ललित कांड के राजस्थान अध्याय से. ललित मोदी से रिश्ते की आंच अब धौलपुर के राजमहल तक पहुंच गई है. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ कांग्रेस आरोपों की नई फेहरिस्त लेकर आई है. कांग्रेस कहती है, ये सरकार की संपत्ति है. राज्य सरकार की राय अलग है.