दीपों के त्योहार दिवाली पर हर कोई खुश होता है. इस त्योहार पर रोशनी का जश्न मनाया जाता है और एक-दूसरे का मुंह मिठा कराने का रिवाज भी है. लेकिन नकली और मिलावटी मिठाईयां रोशनी के इस त्योहार को अंधकार में बदलने के लिए तैयार हैं. सावधान रहें.