राजधानी दिल्ली में इन दिनों लुटेरों के ऐसे गिरोह सक्रिय हैं, जो बीच रास्ते पर सम्मोहन के जरिए औरतों से उनके जेवर उतरवा लेते हैं और उन्हें पता भी नहीं चलता. जब लुटेरे निगाहों से ओझल हो जाते हैं, तब लूट का अहसास होता है.