शेर की एक दहाड़ अच्छे अच्छों का दिल दहला देती है. उसका गुस्सा अक्सर जानलेवा होता है पर उसकी झल्लाहट भी कम खतरनाक नहीं होती. अमेरिका में एक ऐसा ही वाकया कैमरे में कैद हुआ. अपने बच्चे की शरारत से झल्लाए शेर ने नन्हें शेर को यूं मुंह में दबोचा कि उसकी जान पर बन आई.