देश की सरहद पर तैनात होने के लिए पाकिस्तानी शार्क तैयार है. पाकिस्तान चाहता है कि किसी भी तरह वो बस अपनी ताकत बढ़ाता जाए और इसी सिलसिले में अब उसे मिला है 'जुल्फिकार'. जुल्फिकार नाम है उस जंगी जहाज का जिसे पाकिस्तान ने चीन से हासिल किया है.