राजधानी की सड़कों पर घात लगाए बैठी है एक आफत जिसका शिकार कोई भी गाड़ी वाला हो सकता है. खासतौर पर वो गाड़ियां इनके निशाने होती हैं जिनमें लोग मोटी रकम या फिर कीमती सोना चांदी लेकर एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. अगर रास्ते में अगर गाड़ी पंचर होती है, तो समझ लीजिए कि आप निशाने पर हैं. ऐसी गाड़ियां किसके निशाने पर हो सकती हैं, उस शै का नाम है 'पंक्चर गैंग'.
Beware of the notorious puncture gang in Delhi