जब वो सड़क पर निकलतीं हैं तो दौलत के नशे में चूर होती हैं, गाड़ी पर सवार होती हैं तो रफ्तार को भी मात देने की होड़ लगाती है, और अकसर शराब का नशा इस जुनून को दुगना कर भी कर देता है. जिन्दगी और मौत के बीच का फासला उस वक्त इन रईसजादियों को नजर नहीं आता, और आम इंसान के लिए ये रईसजादी बन जाती हैं सड़क पर चलता फिरता खौफ. ऐसा ही रईसजादियों नें चंडीगढ़ में दो लोगों की जान ले ली.