scorecardresearch
 
Advertisement

भूख से बेहाल गांव, इंडिया टुडे ग्रुप ने 200 परिवारों तक पहुंचाया राहत और राशन

भूख से बेहाल गांव, इंडिया टुडे ग्रुप ने 200 परिवारों तक पहुंचाया राहत और राशन

देश में क्या किसी की मौत भूख से भी हो सकती है. यूपी के बांदा से एक ऐसी ही खबर ने हर किसी को झकझोर दिया है. हालांकि प्रशासन इससे इनकार कर रहा है, लेकिन अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए इंडिया टुडे ग्रुप ने अपने केयर टुडे फंड के जरिए बांदा जिले के करीब 200 परिवारों तक राहत और राशन पहुंचाकर ये अहसास कराया है कि मदद के लिए बस हौसला काफी है.

India Today had reported how Banda a district in Bundelkhand has been reeling under poverty and starvation. Rajkumar who we interviewed succumbed to hunger a few days back. Beyond the barriers of reporting a story, we as part of our social responsibility stepped forward to help provide relief to the downtrodden in one of the most backward regions of the country. Watch the video.

Advertisement
Advertisement