scorecardresearch
 
Advertisement

'हनी ट्रैप' का शिकार बने भय्यू जी महाराज

'हनी ट्रैप' का शिकार बने भय्यू जी महाराज

मध्य प्रदेश के इंदौर में भय्यू महाराज खुदकुशी मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में भय्यू महाराज का खास सेवादार विनायक, शरद देशमुख और एक युवती पलक शामिल है. सूत्रों के मुताबिक इसे हनी ट्रैप का मामला बताया जा रहा है. तीनों आरोपी मिलकर महाराज का आर्थिक और मानसिक शोषण कर रहे थे. आपको बता दें कि भैय्यूजी महाराज ने अपने सुसाइड नोट में विनायक का जिक्र किया था क्योंकि वो भैय्यूजी का 16 साल पुराना वफादार सेवक था.

In Bhaiyyu Maharaj Suicide case of Indore Madhya Pradesh, police arrested three accused. Bhaiyyu Maharaj closed servent Vinayak included in three accused, Sharad Deshmukh and a young woman. According to sources, the accused were involved in financial and psychological exploitation of Bhaiyyu Maharaj. Let us tell you that Bhaiyyu Maharaj had mentioned Vinayak in his suicide note because he was 16 years old faithful servant of him.

Advertisement
Advertisement