भारत और पाकिस्तान के बीच शांति के मुद्दे पर चर्चा के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान से बातचीत ही एक रास्ता है. उन्होंने कहा कि युद्ध करने से मसला हल नहीं हो सकता. वहीं बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पाकिस्तान से बात की भी जाए तो क्या बात की जाए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ सिर्फ आतंकवाद पर बात की जानी चाहिए.