रेप केस में स्वयंभू 'भगवान' आसाराम को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है, जबकि उसका बेटा नारायण साईं भी करीब 4 साल से सूरत की जेल में बंद है. आसाराम और नारायण साईं तो जेल में बंद हैं, लेकिन जेल के बाहर उनके दुनियाभर में फैले 400 आश्रम और अरबों का साम्राज्य अब भी कायम है. अब आसाराम का यह अरबों का साम्राज्य उसकी बेटी भारती संभाल रही है. देखिए पूरी रिपोर्ट.