सुबह इलाहाबाद से आंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की वारदात सामने आई उसके कुछ ही देर बाद सिद्धार्थनगर में भी एक ऐसी ही वारदात को असामाजिक तत्वों ने अंजाम दिया. वहां अंबेडकर की प्रतिमा तोड़कर आरोपी फरार हो गए. इससे नाराज लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. लोगों के विरोध के बाद सिद्धार्थनगर पुलिस ने नई मूर्ति लगाने का फैसला किया है और केस दर्ज कर जांच में जुटी है.