बॉलिवुड में ड्रग्स कनेक्शन के खुलासे पर आजतक के साथ बातचीत की भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने. बातचीत के दौरान अक्षरा सिंह ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी. आजतक के मंच पर अक्षरा सिंह ने अनुभव सिन्हा से हुई अपनी लड़ाई के बारे में भी बात की. बातचीत के दौरान अक्षरा सिंह ने अनुभव सिन्हा पर वार करते हुए कहा कि आप भोजपुरी भाषी हैं. आप बनारस से हैं, आप क्यों प्रमोट नहीं करते भोजपुरी. आप कहां तक लेकर गए भोजपुरी को. देखें और क्या बोलीं अक्षरा सिंह.
In an exclusive interaction with AajTak, Bhojpuri actress Akshara Singh talked about her fight with Anubhav Sinha. Akshara Singh targeted Anubhav Sinha for not promoting Bhojpuri but commenting on it. In this video, watch what she said.