कांग्रेस और बीजेपी में अपने- अपने महापुरुषों वाली लड़ाई अगले स्तर पर पहुंच गई है. बीजेपी जिस सावरकर को महान विचारक और आजादी का योद्धा मानती है, कांग्रेस कह रही है कि वो समलैंगिक थे. ये ज्ञान कांग्रेस ने बकायदा एक बुकलेट छापकर उड़ेल दिया है. ये बुकलेट भोपाल में कांग्रेस सेवादल के कैंप में बांटी गई है. लेकिन सावरकर और गोडसे की सेक्सुअल प्राथमिकताओं की जानकारी 70 सालों बाद कहां से मिल गई इस पर कांग्रेस मौन है. देखें ये पूरी रिपोर्ट.
Congress has given birth to a new controversy after it targeted Veer Savarkar in its booklets distributed in Madhya Pradesh. The booklet calls Savarkar gay. BJP has targeted Congress over this. But the question arises- Will Shiv Sena question ally Congress?