भोपाल के BHEL में बुधवार सुबह करीब दस बजे से भयानक आग लग गई है. आग यहां पर ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग के दौरान शॉर्ट शर्किट की वजह से लगी. ये मामला इस लिए भी गंभीर है क्योंकि आग ब्लाक नंबर 3 में लगी है और अमूमन इस ब्लाक में बड़ी मात्रा में ट्रांसफार्मर ऑयल रखा रहता है. राहत की बात ये है कि इस ब्लाक मे काम करने वाले सभी कर्मचारी और अधिकारी सुरक्षित है.