मौत की फैक्ट्री के 25 साल पूरे हो रहे हैं, लेकिन इसका गुनाहगार यानी यूनियन कार्बाइड का मुखिया वारेन एंडरसन आज भी भारतीय कानून की पकड़ से बाहर है. पीड़ित परिवार अपना दर्द लेकर उस कारखाने के बाहर जुटते हैं, इस आस में कि उनकी सुनवाई हो और उन्हें इंसाफ मिले.