भोपाल के पास बसे एक गांव में जुगाड़ का पुल देखने इलाके के सांसद पूरे लाव-लश्कर के साथ पहुंचे. आजतक पर खबर दिखाए जाने के पहले तक बेखबर रहे अफसर भी सांसद के साथ थे. जिनके सामने गांव वालों ने बस एक ही गुहार लगाई कि साहब, पुल बनवा दो.