भोपाल गैस त्रासदी पर मंत्रियों के समूह की बैठक आज भी होगी. लेकिन इस बीच गैस पीड़ितों पर होते जुल्म के सिलसिले का एक और खुलासा हुआ है. आरोप है कि 25 साल पहले की त्रासदी में जो लोग बच गए, उनपर डॉक्टरों ने दवाओं के ट्रायल किए हैं. मामले के सामने आते ही सरकार ने जांच बिठा दी है.