लखनऊ में चल रही मुठभेड़ के तार मध्यप्रदेश के शाजापुर में एक ट्रेन में हुए धमाके से जुड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस धमाके के पीछे आतंकी संगठन आईएस का हाथ होने की बात कही है. शिवराज सिंह ने कहा कि जो विस्फोटक मिले थे उसमें आईएस का उल्लेख था.साथ ही कहा कि इसके पुख्ता सबूत है कि संदिग्ध आईएस से जुड़े थे. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ट्रेन में हुए धमाके ISIS के आतंकियों ने किए थे. आतंकियों ने बम की तस्वीरें सीरिया भी भेजी थीं. गौरतलब है कि शाजापुर में एक ट्रेन में हुए धमाके 9 लोगों के घायल हो गए थे जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है. इधर, धमाके की जांच के लिए एसपी, कलेक्टर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे.