भोपाल उज्जैन पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी में ब्लास्ट हुआ है. जिसमें 4 मुसाफिर के घायल होने की खबर है. घमाका से बोगी की छत का अंदरूनी हिस्सा उखड़ गया. फिलहाल ब्लास्ट की वजह से पर मिस्ट्री बनी हुई है. कुछ चश्मदीदों का कहना है कि मोबाइल में धमाका हुआ था जबकी कुछ का कहना है कि बोगी में लगी लाइट में धमाका हुआ था. इस घटना पर रेलवे ने फिलहाल जांच बैठा दी है.