बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में कथित छेड़खानी के विरोध में धरना प्रदर्शन के हिंसक रूप ले लेने के बाद बीती रात से पूरा परिसर छावनी में तब्दील हो गया है. इस मुद्दे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. बीएचयू प्रसाशन ने कैंपस बंद कर छात्र-छात्राओं को 2 अक्टूबर तक की छुट्टी पर भेज दिया है लेकिन फिर भी विरोध प्रदर्शन जारी है. रविवार को कांग्रेस यूपी अध्यक्ष राजबब्बर, पी एल पुनिया और अजय राय को प्रदर्शन करने पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सैकड़ों की संख्या में छात्र बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं इस बीच प्रशासन ने पुलिस को कैंपस के अंदर बुला लिया है.