जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के बाद अब बनारस हिंदू विश्वविद्यालय(बीएचयू) के छात्र भी नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बीएचयू के छात्रों ने नागरिकता कानून की तुलना, अंग्रेजों के रोलेट एक्ट से की है.
After JNU, AMU and Nadwa College in Lucknow, students of Banaras Hindu University also come in solidarity with the Jamia Millia Islamia students. The students of BHU carried out a march against the Citizenship Amendment Act and the NRC. Watch the video.