BHU हिंसा पर योगी सरकार बंटती दिखाई दे रही है. इस मामले में कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां इस हिंसा को साजिश बताया था, वहीं उनके मंत्री ओम प्रकाश राजवर ने हिंसा के पीछे बीएचयू के वाइस चांसलर को दोषी बताया है. वीडियो में देखें कैसे बीएचयू पर बंट गई योगी कैबिनेट.