scorecardresearch
 
Advertisement

भूपेश बघेल ने मारी बाजी, मिला छत्तीसगढ़ के सीएम का ताज

भूपेश बघेल ने मारी बाजी, मिला छत्तीसगढ़ के सीएम का ताज

भूपेश सिंह बघेल छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे. बघेल फिलहाल छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. वह राज्य के तीसरे मुख्यमंत्री होंगे. बता दें कि पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री चुनने के लिए कांग्रेस में माथापच्ची चल रही थी. मुख्यमंत्री की रेस में भूपेश सिंह बघेल, टीएस सिंह देव और चरण दास महंत सबसे आगे चल रहे थे. लेकिन बाजी भूपेश सिंह बघेल ने मारी.

Chhattisgarh Chief Minister-designate Bhupesh Baghel has promised that his government will fulfill the promise of waiving off farmers' loans within 10 days of government formation. The Congress on Sunday announced his name as Chhattisgarh's new chief minister. He will take oath tomorrow (December 17) in Raipur. The announcement came four days after assembly election results for the state were announced.

Advertisement
Advertisement