मियां-बीबी में तलाक़ हो जाए तो गुज़ारा भत्ता किसे मिलना चाहिए. हम कहेंगे बीवी को, लेकिन ये ज़रूरी तो नहीं कि पीड़ित हमेशा बीवी ही हो. पति भी हो सकता है पत्नी की ज़्यादती का शिकार. ऐसे ही एक मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया है अनोखा फ़ैसला.