प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच यूं तो तल्खियां देखी जाती हैं, लेकिन अगस्ता वेस्टलैंड मामले के बाद उनके बीच दूरियां और ज्यादा बढ़ गई हैं. इसके पहले नेशनल हेराल्ड, भूमि अधिग्रहण बिल और जीएसटी पर भी दोनों एक-दूसरे पर निशाना साध चुके हैं. सवाल ये है कि क्या दोनों के बीच की ये जंग किसी नतीजे पर पहुंचेगी?