साल खत्म होने वाला है, लेकिन सरकार के लिए बस अब से कुछ ही घंटों के बाद शुरु होने वाली है सबसे बड़ी परीक्षा. परीक्षा का विषय है मल्टी ब्रांड रिटेल में एफडीआई पर बहस और परीक्षा स्थल है संसद भवन. सरकार के सामने विपक्ष रोड़े खड़े रहा है. हालांकि सरकार को अपनी ताकत पर भरोसा है लेकिन माया और मुलायम का रवैया परेशानी खड़ी कर सकता है.